IBPS Clerk Main Exam : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने हाल ही में जानकारी दी है कि क्लर्क मुख्य परीक्षा 28 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा जनवरी के महीने में आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इस परीक्षा को 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार जो IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएगी. हालांकि, आईबीपीएस ने प्रारंभिक परीक्षा के शेड्यूल के बारे में अपडेट नहीं दिया है.
IBPS क्लर्क 2021 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा 5 दिसंबर, 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एप्लिकेशन फॉर्म भरकर 6 नवंबर तक जमा कर सकते हैं.
परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 23 सितंबर थी, लेकिन इसे बाद में आगे बढ़ा दिया था. अब उम्मीदवार परीक्षा के लिए 6 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं