विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

हरियाणा में HSSC परीक्षाओं के समय में किया गया बदलाव

हरियाणा में HSSC परीक्षाओं के समय में किया गया बदलाव
हरियाणा में जाट समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कैथल में आयोजित होने वाली विभिन्न पदों की लिखित परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है ।

21 फरवरी 2016 को होने वाली परीक्षा अब 20 मार्च 2016 को होगी।

इस बात की जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में एक नोटिस जारी कर दिया गया है ।

हालांकि उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा ‘‘प्रशासनिक आधार’’ पर स्थगित की गयी है ।

नए कार्यक्रम के अनुसार , सांख्यिकी सहायक के लिए परीक्षा अब कैथल में सुबह के सत्र के दौरान साढ़े दस बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।

इसी प्रकार वेटरीनरी लाइवस्टाक डेवलपमेंट असिस्टेंट (वीएलडीए) पद के लिए परीक्षा शाम के सत्र में कैथल में शाम तीन बजे से साढ़े चार बजे के बीच होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jat Community, Haryana Staff Selection Commission, HSSC, Written Examination, Kaithal, जाट समुदाय, एचएसएससी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, कैथल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com