HSCAP Allotment Result 2022 Released: केरल प्लस 1 फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट (Kerala Plus 1 First Allotment list ) एचएससीएपी की आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जारी कर दिया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Directorate of Higher Secondary Education) ने आज, 5 अगस्त, 2022 को HSCAP Allotment Result 2022 आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवार ने डीएचएसई केरल प्लस वन प्रवेश ( DHSE Kerala Plus One admission) के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया था, वे अब एचएससीएपी अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. एचएससीएपी अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 रिजल्ट! यहां करें चेक
एचएससीएपी अलॉटमेंट रिजल्ट (HSCAP Allotment Result 2022) की लिस्ट कुछ दिन पहले ही जारी की जानी थी, लेकिन किन्हीं कारणवश जारी नहीं की गई और आज रिजल्ट को आधिकारिक रूप से जारी किया गया है. HSCAP ट्रायल अलॉटमेंट लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है. जिन उम्मीदवारों के नाम पहली अलॉमेंट लिस्ट में हैं वे अब आवेदन फॉर्म भरने की आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. CBSE 2022: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से, एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी
HSCAP फर्स्ट अलॉटमेंट के तहत प्रक्रिया आज, 5 अगस्त, 2022 को सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा और फिर अपने प्रवेश की पुष्टि के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे. HSCAP फर्स्ट अलॉटमेंट के तहत अंतिम प्रक्रिया 10 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी और विंडो 10 अगस्त, 2022 को शाम 5 बजे तक बंद हो जाएगी.
HSCAP Allotment Result 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर HSCAP First Allotment Result 2022 लिंक प्रदर्शित होगा. उसपर क्लि करें और विवरण दर्ज करें.
3.अब अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
4.इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं