UP B.Ed Result 2022: यूपी बीएड की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Examination 2022) का रिजल्ट आज, 5 अगस्त 2022 को घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी बी.एड की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in से चेक कर सकते हैं. यूपी बीएड संयुक्त परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी देवी ने टॉप किया है, उन्हें 359.66 अंक मिले हैं. वहीं प्रयागराज की नीतू देवी दूसरे स्थान पर रही हैं, उन्हें 358 अंक मिले हैं. और तीसरे नंबर पर अभय कुमार गुप्ता का नाम है. अभय को बीएड परीक्षा में 349.333 अंक प्राप्त किया है. यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (UP B.Ed Result 2022) का आयोजन राज्य भर में विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई 2022 को किया गया था. इस साल इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 6,67,463 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि यूपी बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में कुल 51,676 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे. CUET UG 2022: नोएडा के सेक्टर 64 के NTA सेंटर की CUET परीक्षा कैंसिल
UP B.Ed Result 2022: जुलाई में हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा इस साल 6 जुलाई को राज्य के 75 जिलों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवार 6,15,645 (92.24%) उपस्थित रहे थे, वहीं 51,818 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया था. यूपी बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) द्वारा किया गया था. यूपी बीएड परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार एमजेपीआरयू की वेबसाइट www.mjpru.ac.in से भी देख सकते हैं.
CBSE 2022: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से, एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी
UP B.Ed Result 2022: मूल्यांकन पूरा
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन दो भाग में किया गया था. प्रत्येक भाग 200 अंकों के लिए था. यह परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए की जाती है. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों के लिए था. इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी, प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंकों की कटौती की गई है.
UP B.Ed Result 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले उम्मीदवार की आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाएं.
2.होमपेज पर रिजल्ट के सेक्शन में जाएं।.
3.अब यूपी बीएड 2022 परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
4.मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें.
5.अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा.
6. अब इसे चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं