बहुत बार ऐसा होता है कि आप ऑफिस में अपने काम और उस काम के लिए मिल रही सैलरी से तो संतुष्ट होते हैं लेकिन
वहां चल रही पॉलिटिक्स से इतना परेशान हो जाते हैं कि नई नौकरी तलाशने लगते हैं. ऑफिस पॉलिटिक्स और नेगेटिव
गॉसिप के इस माहौल में आप अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाते. यहां हम आपको बताते हैं इस परिस्थितयों से खुद को दूर
रखने के 5 बेस्ट तरीके...
खुद को किसी ग्रुप का हिस्सा न बनने दें
ऑफिस में अकसर एक ही टीम में कई ग्रुप बन जाते हैं. ये ग्रुप एक-दूसरे के खिलाफ गॉसिप करने लगते हैं. नतीजतन एक
शीत युद्ध का सा माहौल पैदा हो जाता है. इसलिए आप इस गुटबाजी से बचें. अपने फैसले दिमाग और अपने विवेक से लें.
व्यक्ति चाहे किसी भी ग्रुप से हो, आप उसके साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा कि आप सबसे साथ करते हैं.
किसी की बुराई न करें
अगर आप किसी सहकर्मी से असंतुष्ट हैं तो उससे बात करें. पीठ पीछे उसकी बुराई करने से बात बिगड़ेगी और माहौल खराब होगा. गॉसिप की बजाय अपने काम पर ध्यान दें. जिस सहकर्मी से आपके मतभेद रहते हैं उसके प्रति भी हमेशा सहयोग का भाव रखें.
प्रोफेशनल बनें
वर्कप्लेस का नियमों का पालन करें. उसमें कोई कमी न छोड़ें. अनुशासित रहें. अगर आप खुद में कोई कमी छोड़ेंगे तो आपको उसे भरने के लिए बहानेबाजी या किसी की खुशामद करनी पड़ेगी. सहकर्मियों से दोस्ती करने में कोई बुराई नहीं, पर उसके कुछ उसूल जरूर रखें. उसके साथ बातचीत के दौरान मर्यादा को हमेशा ध्यान में रखें. किसी भी सहकर्मी से बात करते समय अपनी पॉजिशन का ख्याल जरूर रखें.
बॉस के टच में रहें
कई बार बहुत से कर्मचारी आपके पीठ पीछे बॉस से आपकी चुगली करते हैं. वह आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं. इससे बचने का एक ही तरीका है कि आप अपना काम पूरा रखें. अपनी वर्क रिपोर्ट बॉस को दें और उसके टच में रहें. उसे कोई शिकायत का मौका ना दें और उसे अपने विश्वास में रखें.
आत्ममंथन करते रहें
समय-समय पर आत्ममंथन करते रहें. कहीं आपमें तो कोई कमी नहीं जिसकी वजह से आप गॉसिप का विषय बन रहे हों. अगर आपमें कोई कमी हैं तो उसे सुधारें वरना आपको ऐसा लगेगा कि आप ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार हो रहे हैं.
वहां चल रही पॉलिटिक्स से इतना परेशान हो जाते हैं कि नई नौकरी तलाशने लगते हैं. ऑफिस पॉलिटिक्स और नेगेटिव
गॉसिप के इस माहौल में आप अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाते. यहां हम आपको बताते हैं इस परिस्थितयों से खुद को दूर
रखने के 5 बेस्ट तरीके...
खुद को किसी ग्रुप का हिस्सा न बनने दें
ऑफिस में अकसर एक ही टीम में कई ग्रुप बन जाते हैं. ये ग्रुप एक-दूसरे के खिलाफ गॉसिप करने लगते हैं. नतीजतन एक
शीत युद्ध का सा माहौल पैदा हो जाता है. इसलिए आप इस गुटबाजी से बचें. अपने फैसले दिमाग और अपने विवेक से लें.
व्यक्ति चाहे किसी भी ग्रुप से हो, आप उसके साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा कि आप सबसे साथ करते हैं.
किसी की बुराई न करें
अगर आप किसी सहकर्मी से असंतुष्ट हैं तो उससे बात करें. पीठ पीछे उसकी बुराई करने से बात बिगड़ेगी और माहौल खराब होगा. गॉसिप की बजाय अपने काम पर ध्यान दें. जिस सहकर्मी से आपके मतभेद रहते हैं उसके प्रति भी हमेशा सहयोग का भाव रखें.
प्रोफेशनल बनें
वर्कप्लेस का नियमों का पालन करें. उसमें कोई कमी न छोड़ें. अनुशासित रहें. अगर आप खुद में कोई कमी छोड़ेंगे तो आपको उसे भरने के लिए बहानेबाजी या किसी की खुशामद करनी पड़ेगी. सहकर्मियों से दोस्ती करने में कोई बुराई नहीं, पर उसके कुछ उसूल जरूर रखें. उसके साथ बातचीत के दौरान मर्यादा को हमेशा ध्यान में रखें. किसी भी सहकर्मी से बात करते समय अपनी पॉजिशन का ख्याल जरूर रखें.
बॉस के टच में रहें
कई बार बहुत से कर्मचारी आपके पीठ पीछे बॉस से आपकी चुगली करते हैं. वह आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं. इससे बचने का एक ही तरीका है कि आप अपना काम पूरा रखें. अपनी वर्क रिपोर्ट बॉस को दें और उसके टच में रहें. उसे कोई शिकायत का मौका ना दें और उसे अपने विश्वास में रखें.
आत्ममंथन करते रहें
समय-समय पर आत्ममंथन करते रहें. कहीं आपमें तो कोई कमी नहीं जिसकी वजह से आप गॉसिप का विषय बन रहे हों. अगर आपमें कोई कमी हैं तो उसे सुधारें वरना आपको ऐसा लगेगा कि आप ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं