HP Board Exams 2021 Postponed: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में जारी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. राज्य के शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. शिक्षा सचिव ने यह भी कहा कि 17 अप्रैल से शुरू होने वाली स्नातक स्तर की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी टाल दी गयी हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर 1 मई को स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके अनुरुप आगे का फैसला लिया जाएगा.
प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 14, 2021
हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए हमने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तथा हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों की परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने के फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला सुनाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं