एचडीएफसी बैंक ने कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत बारह राज्यों के सरकारी स्कूलों के पंद्रह लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू किया है. राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे नवाचरों से गुणवता पूर्ण शिक्षा मिलेगी. अध्यापक के प्रशिक्षित होने पर इसका फायदा विधार्थियों को भी मिलेगा जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होना तय है.
एचडीएफसी की कार्पोरेट सामाजिक दायित्व की प्रमुख सुश्री नुसरत पठान ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य भारत के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में बदलाव लाना है. उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत बैंक भारत के 12 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों में स्थित सरकारी स्कूलों के 15 लाख अध्यापकों को प्रशिक्षित करेगा. इससे लगभग 6.2 लाख सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी और 8.3 करोड़ विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.
उन्होंने कहा कि श्री अरविंदो सोसायटी तथा राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में शुरू किए गए इस अभियान में एचडीएफसी बैंक राजस्थान में सत्तर हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में दो लाख से अधिक अध्यापकों को प्रशिक्षित करेगा, जिससे 81 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. सुश्री पठान ने कहा कि पिछले साल अभियान के पायलट प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश के 1.75 लाख सरकारी स्कूलों में 5 लाख अध्यापकों को प्रशिक्षित किया, जिससे राज्य में 2 करोड़ से अधिक स्कूली विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
एचडीएफसी की कार्पोरेट सामाजिक दायित्व की प्रमुख सुश्री नुसरत पठान ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य भारत के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में बदलाव लाना है. उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत बैंक भारत के 12 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों में स्थित सरकारी स्कूलों के 15 लाख अध्यापकों को प्रशिक्षित करेगा. इससे लगभग 6.2 लाख सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी और 8.3 करोड़ विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.
उन्होंने कहा कि श्री अरविंदो सोसायटी तथा राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में शुरू किए गए इस अभियान में एचडीएफसी बैंक राजस्थान में सत्तर हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में दो लाख से अधिक अध्यापकों को प्रशिक्षित करेगा, जिससे 81 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. सुश्री पठान ने कहा कि पिछले साल अभियान के पायलट प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश के 1.75 लाख सरकारी स्कूलों में 5 लाख अध्यापकों को प्रशिक्षित किया, जिससे राज्य में 2 करोड़ से अधिक स्कूली विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
करियर से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं