हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि वे 11 साल के लंबे समय के बाद 2021 में कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में आयोजित होने वाली 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं. हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव श्री राजीव प्रसाद ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार, हरियाणा आरटीई (RTE) नियम 2011 में संशोधन किए गए हैं और राज्य भर में कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी.
आखिरी बार हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा साल 2010 में आयोजित की थी, जिसमें कुल 3,67,247 छात्र शामिल हुए थे और 3,44,698 छात्रों ने परीक्षा पास की थी. तब से अब तक हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के रेगुलर और ओपन स्कूल के छात्रों के लिए ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कर रहा है.
इस साल कोरोनावायरस की महामारी के कारण बोर्ड को कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. राज्य में बोर्ड परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी.
इस साल ऐसा रहा 12वीं का रिजल्ट
इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास में 80.34% छात्र पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों का प्रदर्शन इस साल लड़कों से बेहतर रहा है. 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार 86.30 फीसदी रहा. जबकि लड़कियों के मुकाबले 75.06 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए हैं.
ऐसा रहा 10वीं का रिजल्ट
इस बार 10वीं की परीक्षा में 337691 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 64.59% छात्र पास हुए. इसमें छात्राओं 69,86% ने बाजी मारी, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 60.27 फीसदी रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं