Gujarat Board Result 2020: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू करेगा. गुजरात के मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की आंसर शीट्स 16 अप्रैल से चेक होंगी. इसके लिए एजुकेशन बोर्ड व्यवस्था करेगा और इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी टीचर्स की जिम्मेदारी भी लेगा."
कॉपियां जांचने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुजरात बोर्ड ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा. गुजरात में इस बार 10वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं और 17 मार्च को खत्म हुई थीं. 12वीं क्लास की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चली थीं. वहीं, वोकेशनल सब्जेक्ट के एग्जाम 13 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित किए गए थे.
कोरोनावायरस महामारी के चलते इस बार गुजरात में स्कूली बच्चों के पेपर पूरे नहीं हो पाए. हालांकि, गंभीर हालातों को देखते हुए गुजरात सरकार ने पहली से 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही पास करने का फैसला सुनाया था.
मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने यह भी बताया कि राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की 15 अप्रैल से 15 मई तक छुट्टियां रहेंगी और और उनकी वार्षिक परीक्षा यूजीसी (UGC) और एआईसीटीई (AICTE) द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं