गुजरात: अंग्रेजी और स्टेट बोर्ड में बड़ा अंतर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद:
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) ने आज कहा कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में पांच लाख 28 हजार 870 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण छात्रों का यह प्रतिशत 68.24 है. परिणाम मंगलवार को घोषित हुए जिनमें अंग्रेजी माध्यम और गुजराती माध्यम के स्कूलों के बीच प्रदर्शन का अंतर बहुत ज्यादा है. परीक्षा 15 मार्च से 25 मार्च 2017 के बीच हुई थी जिनमें कुल सात लाख 75 हजार 13 छात्र शामिल हुए थे.
पिछले वर्ष उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 67.06 था. अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के छात्रों का प्रतिशत जहां 92.72 रहा वहीं गुजराती माध्यम के 65.93 फीसदी छात्र ही पास हो सके.जीएसएचएसईबी ने कहा कि सूरत जिले में उत्तीर्णता का प्रतिशत सबसे ज्यादा है जहां 79.27 फीसदी छात्र पास हुए जो पिछले वर्ष के प्रदर्शन (80.91 फीसदी) की तुलना में थोड़ा कम है.
परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीएसईबी डॉट ओआरजी पर प्रकाशित हुए. आदिवासी बहुल नर्मदा जिले में सबसे कम 46.90 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. लड़कों की तुलना में लड़कियों के परिणाम अच्छे रहे. परीक्षा में जहां 73.33 फीसदी लडकियां पास हुईं वहीं 64.69 फीसदी लड़के इसमें पास हुए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पिछले वर्ष उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 67.06 था. अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के छात्रों का प्रतिशत जहां 92.72 रहा वहीं गुजराती माध्यम के 65.93 फीसदी छात्र ही पास हो सके.जीएसएचएसईबी ने कहा कि सूरत जिले में उत्तीर्णता का प्रतिशत सबसे ज्यादा है जहां 79.27 फीसदी छात्र पास हुए जो पिछले वर्ष के प्रदर्शन (80.91 फीसदी) की तुलना में थोड़ा कम है.
परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीएसईबी डॉट ओआरजी पर प्रकाशित हुए. आदिवासी बहुल नर्मदा जिले में सबसे कम 46.90 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. लड़कों की तुलना में लड़कियों के परिणाम अच्छे रहे. परीक्षा में जहां 73.33 फीसदी लडकियां पास हुईं वहीं 64.69 फीसदी लड़के इसमें पास हुए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं