विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2021

GPSC Final Key 2021: एसोसिएट प्रोफेसर क्लास-I के लिए जारी हुई फाइनल आंसर की, ऐसे करें चेक

GPSC Final Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसोसिएट प्रोफेसर, दंत चिकित्सा, सामान्य राज्य सेवा, वर्ग -1 के पद के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो एसोसिएट प्रोफेसर डेंटिस्ट्री पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट - gpsc.gujarat.gov.in पर उपलब्ध अंतिम उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं.

GPSC Final Key 2021: एसोसिएट प्रोफेसर क्लास-I के लिए जारी हुई फाइनल आंसर की, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली:

GPSC Final Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसोसिएट प्रोफेसर, दंत चिकित्सा, सामान्य राज्य सेवा, वर्ग -1 के पद के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो एसोसिएट प्रोफेसर डेंटिस्ट्री पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट - gpsc.gujarat.gov.in पर उपलब्ध अंतिम उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं.

गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Advt No.72 / 2019-20 के  एसोसिएट प्रोफेसर, दंत चिकित्सा, सामान्य राज्य सेवा, वर्ग -1 पोस्ट के लिए अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड की है. यह ध्यान दिया जाता है कि आयोग ने 12 दिसंबर 2020 को एसोसिएट प्रोफेसर, दंत चिकित्सा कक्षा -1 के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की है.

ऐसे सभी उम्मीदवार एसोसिएट प्रोफेसर, डेंटिस्ट्री, जनरल स्टेट सर्विस, क्लास -1 क्लास -1 एलएसएल और परिवार कल्याण विभाग के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए, आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न संख्या 001 - 200 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी इसे चेक कर सकते हैं.

GPSC Final Key 2021 for Associate Professor, Dentistry Class-I Post: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  " News and Events List section" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  "Associate Professor, Dentistry, General State Service, Class-1 Class-1Health and Family Welfare Department Final Key (Prelim)" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5-रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (आंसर की डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com