विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों के अंकों को प्राइवेट सेक्टर के साथ साझा करेगी सरकार: पीएम मोदी

भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों के अंकों को प्राइवेट सेक्टर के साथ साझा करेगी सरकार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा ली जाने वाली नियुक्ति परीक्षाओं में उम्मीदवारों के अंकों को सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझा करेगी ताकि वह भी अपनी पसंद के लोगों की भर्ती कर सकें।

मोदी ने कहा, ‘‘सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करते हैं। अब तक इन परीक्षाओं मे प्राप्तांकों को सरकार अपने पास ही रखती आई है। अबसे हम इन परीक्षाओं के अंकों को सभी नियोक्ताओं को उपलब्ध करायेंगे। यह काम उन्हीं उम्मीदवारों के मामले में होगा जहां उनकी सहमति होगी। इससे सकारात्मक बाह्य माहौल बनेगा।’’ उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने निचले और मध्यम स्तर के पदों की भर्ती में साक्षात्कार को समाप्त कर दिया गया। यह कदम ऐसे पदों में भर्ती के दौरान होने वाले भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिये उठाया गया।

सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेजों में प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम को पहले ही निजी क्षेत्र के कालेजों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा ली जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के अंकों को भी निजी क्षेत्र के नियोक्ता इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह उनके लिये एक बेहतर आंकड़ा होगा, इससे उम्मीदवार के बेहतर जांच परख हो सकेगी।

मोदी ने कहा कि बजट में सरकार ने शिक्षा क्षेत्र मे दो अहम सुधारों के कदमों की घोषणा की है। ‘‘हमारा लक्ष्य उच्च शिक्षण संस्थानों को उच्चतम मानकों को अपनाने में मदद करना है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Modi Govt, Recruitment Exams Scores, Private Sector, Hire Candidates, PM Modi, PSU, Recruitment Examinations, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, नियुक्ति परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com