विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

योग एवं मेडिटेशन प्रोग्राम के लिए सरकार को मिले 600 से ज्यादा शोध प्रस्ताव

योग एवं मेडिटेशन प्रोग्राम के लिए सरकार को मिले 600 से ज्यादा शोध प्रस्ताव
नई दिल्ली: साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ योगा एंड मेडिटेशन (SATYAM) कार्यक्रम के लिए सरकार को वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों की तरफ से 600 से ज्यादा रिसर्च प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से गठित विशेषज्ञ समिति इन प्रस्तावों पर गौर कर रही है और इनमें से करीब 20 से 25 का चयन किया जाएगा।

मंत्रालय में सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा, कार्यक्रम के लिए हमें 600 से ज्यादा रिसर्च प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन (रिसर्च) परियोजनाओं का खर्च मंत्रालय उठाएगा।’ शर्मा ने कहा कि मंत्रालय को एम्स और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस (निमहांस) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से भी शोध प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। हर शोध परियोजना को प्रति वर्ष करीब 20 करोड़ रूपए आवंटित किए जाएंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य योग और ध्यान के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yoga, SATYAM, NIMHANS, Mental Health, Meditation, Yoga And Meditation, AIIMS, योगा, एम्स, मेडिटेशन 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com