गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 12वीं का रिजल्ट (Goa Board 12th Result 2019) जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (Goa Board HSSC Result 2019) आधिकारिक वेबसाइट - gbshse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट सही और तय समय पर जारी किया गया है. इस बार परीक्षा में करीब 17,829 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें 15, 616 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं 2,210 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. Goa Board की 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 26 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. बता दें कि पिछले साल गोवा बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट 10 मई को घोषित किए गए थे. जबकि, इस बार गोवा बोर्ड ने अप्रैल में ही रिजल्ट जारी कर दिया है. लोकसभा चुनाव के चलते इस साल परीक्षाएं जल्दी आयोजित की गई थी. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही जल्दी रिजल्ट जारी हुआ है, जिससे की चुनाव और रिजल्ट की तारीख टकराएं नहीं.
Goa Board HSSC Result 2019: इन आसान स्टेप्स से करें चेक
स्टेप 1: गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना सीट नंबर या रोल नंबर और नाम भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
अन्य खबरें
JEE Main Result 2019: दिल्ली के शुभान बने ऑल इंडिया टॉपर, 18 साल है उम्र, पहले ही प्रयास में मिली सफलता
JEE Main Result 2019: जारी हुआ जेईई मेन रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं