GK, Current Affairs: सभी सरकारी परीक्षाओं (Sarkari Exam) में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से सवाल आते ही हैं. फिर चाहे रेलवे (Indian Railway, RRB) हो, बैंक हो या पुलिस (Police) की भर्ती हो सभी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते हैं. कई लोग करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की तैयारी में घंटों खराब कर देते हैं. ऐसे में हम उनके लिए करेंट अफेयर्स के 10 सवाल लेकर आए हैं. ये 10 सवाल सितंबर में हुए इवेंट्स को लेकर हैं. ऐसे में अब आप रोज 5 मिनट देकर करेंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते हैं. आइये जानते हैं करेंट अफेयर्स के उन सवालों के बारे में जो हर परीक्षा के लिए जरूरी है...
करेंट अफेयर्स के 10 सवाल (Top 10 Current Affairs Questions)
सवाल 1: यू.एन. इंटरनेशनल माइग्रेंट स्टॉक 2019 रिपोर्ट के अनुसार 2019 में किस देश से सर्वाधिक प्रवासी निकले हैं?
उत्तर: भारत
सवाल 2: किस राज्य ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 लांच की है?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश
सवाल 3: भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक कौन हैं?
उत्तर: अंजली सिंह
सवाल 4: डॉ कलाम स्मृति इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 किसे प्रदान किया गया?
उत्तर: शेख हसीना
सवाल 5: दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2019 के लिए किसे चुना गया है?
उत्तर: अमिताभ बच्चन
सवाल 6: राहुल अवारे किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं?
उत्तर: कुश्ती
सवाल 7: एडम हार्पर ने रामानुजन पुरस्कार 2019 जीता, वे किस देश से हैं?
उत्तर: इंग्लैंड
सवाल 8: हाल ही में एस.के. पद्मादेवी का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा की अभिनेत्री थीं?
उत्तर: कन्नड़
सवाल 9: हाल ही में माधव आप्टे का निधन हुआ, वे किस खेल से जुड़े हुए थे?
उत्तर: क्रिकेट
सवाल 10:दिल्ली सरकार ने हाल ही में किस बीमारी से लड़ने के लिए ‘चैंपियंस कैंपेन' लांच किया है?
उत्तर: डेंगू
अन्य खबरें
RRB NTPC, Current Affairs: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में करेंट अफेयर्स में आ सकते हैं ये सवाल
Sarkari Naukri: रेलवे ने निकाली 267 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं