विज्ञापन

GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

GATE 2025 Registration: गेट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार, 28 अगस्त से शुरू हो रहे हैं.  गेट 2025 रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के साथ अपने फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा. 

GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू
नई दिल्ली:

GATE 2025 Registration and Important Documents: गेट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो रहे हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की (IIT Roorkee) बुधवार, 28 अगस्त को गेट 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो खोल देगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) में भाग लेना चाहता है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन आईआईटी रूड़की ने किन्हीं कारणों से इसे रोक दिया था और अब गेट परीक्षा के लिए फॉर्म कल से भरे जाएंगे. गेट 2025 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने इंजीनियरिंग डिग्री के साथ दूसरे डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा. 

GATE और IIT JAM परीक्षा में क्या है अंतर, जब दोनों ही एग्जाम के जरिए IIT, NIT में मिलता है एडमिशन, कौन सी परीक्षा है बेस्ट

गेट 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (GATE 2025 Important Documents)

  1. गेट 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर में निर्दिष्ट साइज में उम्मीदवार की स्कैन फोटोग्राफ

  2. गेट 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर में निर्दिष्ट साइज में उम्मीदवार के हस्ताक्षर 

  3. पीडीएफ प्रारूप में श्रेणी (एससी/एसटी) प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि लागू हो)

  4. पीडीएफ प्रारूप में पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि लागू हो)

  5. पीडीएफ प्रारूप में डिस्लेक्सिया प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि लागू हो).

  6. वैध फोटो पहचान दस्तावेज की स्कैन की गई प्रति, इसमें आधार-यूआईडी (अधिमान्य)/ पासपोर्ट/ पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है.

  7. फोटो पहचान पत्र में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और विशिष्ट फोटो पहचान पत्र संख्या होनी चाहिए. 

गेट परीक्षा फरवरी में

आईआईटी रूड़की द्वारा गेट 2025 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अगले साल यह परीक्षा फरवरी में होगी. गेट 2024 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में दो शिफ्ट में  आयोजित की जाएगी. गेट 2025 परीक्षा का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए किया जाता है. 

CTET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द, जानिए साल में कब-कब होती परीक्षा और कौन कर सकता है अप्लाई

गेट स्कोर तीन साल के वैलिड

गेट परीक्षा देशभर में आयोजित की जाती है, जो विभिन्न अंडरग्रेजुएट लेवल के विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन करती है. गेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारो को मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. गेट का स्कोर रिजल्ट के समय से तीन साल के लिए वैलिड होता है. गेट स्कोर का उपयोग शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) द्वारा भर्ती प्रक्रियाओं के लिए किया जाता है.

NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com