GATE 2020 Exam Topper List: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा 2020 के रिजल्ट जारी हो गए हैं. गेट 2020 की परीक्षा फरवरी के महीने में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 6.8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा जारी की गई ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया गया है कि परीक्षा देने वाले कुल उम्मीदवारों में से 18.8 फीसदी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया है.
बता दें कि इस बार से GATE में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग पेपर शामिल किया गया है. पेपर में गणेश शिवाजीराव कुलकर्णी ने 100 में से 41.67 स्कोर कर के टॉप किया है. इस पेपर के लिए नंबर की कट ऑफ जनरल और EWS कैटेगरी के लिए 25 है, ओबीसी वालों के लिए 22.5 है और SC/ ST/ PwD कैटेगरी के लिए 16.6 है.
GATE 2020 एग्जाम में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट
बता दें कि गेट की परीक्षा में 29 उम्मीदवारों ने 25 सब्जेक्ट्स में टॉप किया है.
- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग- भारत कुमार के
- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग- विक्रांत चौहान
- आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग- किन्तन शाह
- बायोमेडिकल इंजीनियरिंग- गणेश शिवाजीराव कुलकर्णी
-बायोटेक्नोलॉजी- प्रनव मिलिंद डियो
- सिविल इंजीनियरिंग-अजय सिंघल
- सिविल इंजीनियरिंग- सुमित देवड़ा
- केमिकल इंजीनियरिंग- सचिन सिंह नरूका
- कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- हितेश पोपली
- केमिस्ट्री- कृष्णा पांजा
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- कलपित अग्रवाल
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- ए पवन कुमार रेड्डी
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- अभाष राय
- इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन- शिवक्रुत शोशाग्री पाई
- जियोलॉजी- रोहन नंदी
- जियोफिजिक्स- उपेंद्र कुमार गुप्ता
- इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग- कृष्णा सिंह राजपूत
- इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग- नरहरिशेट्टी साई संदीप
- मैथमेटिक्स- प्रदीप सिंह
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग- विकाश कुमार
- माइनिंग इंजीनियरिंग- प्रियांशु माहेश्वरी
- मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग- जया गुप्ता
- पेट्रोलियम इंजीनियरिंग- गौरव कुमार
- फिजिक्स- हर्षिता शर्मा
- प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग- सूर्यांश गर्ग
-स्टैटिस्टिक्स- प्रमित दास
- टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस- प्रियो राठौर
- इंजीनियरिंग साइंस- देवेंद्र सिंह नेगी
- लाइफ साइंस- तमोघना चौधरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं