विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

इस कंपनी ने अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

इस कंपनी ने अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
प्रतीकात्मक तस्वीर...
नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड ऑर्डर व आपूर्ति कंपनी फूडपांडा इंडिया ने अपने करीब 300 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस तरह कंपनी ने करीब 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है। 

कंपनी का कहना है कि उसने अपने ऑपरेशन्स को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

इसलिए की गई छंटनी
फूडपांडा के प्रवक्ता ने कहा, ‘कंपनी ने अपने कुल श्रमबल में 15 प्रतिशत की कमी की है जो कि लगभग 300 कर्मचारी हैं।’ ईमेल से भेजे जवाब में कंपनी ने कहा है कि उसने ऑर्डर पर काम करने में 98 प्रतिशत ऑटोमेशन हासिल करते हुए मानवीय हस्तक्षेप कम करने में सफलता पाई है, ‘इसी के चलते श्रमबल में लगभग 15 प्रतिशत की कमी की गई है।’ 

फूडपांडा इंडिया के सीईओ सौरभ कोचर ने कहा है, ‘हम प्रोसेसिंग व टेक्नोलॉजी में निवेश जारी रखेंगे लेकिन इसके साथ ही हमें कुछ मुश्किल फैसले भी करने होंगे। लेकिन हमारा मानना है कि लक्षित समयसीमा में टिकाऊ व लाभप्रद बनाने की हमारी राह में ये जरूरी कदम हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Foodpanda, Laid Off Employees, Workforce, ऑनलाइन फूड, फूडपांडा इंडिया, छंटनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com