विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2022

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 50% सीट की फीस सरकारी कॉलेज के बराबर होगी: नेशनल मेडिकल कमीशन का फैसला

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने निर्देश दिया है कि निजी चिकित्सा कॉलेजों और मानद (डीम्ड) विश्वविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटों की फीस उस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी चिकित्सा कॉलेजों की फीस के बराबर होनी चाहिए.

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 50% सीट की फीस सरकारी कॉलेज के बराबर होगी: नेशनल मेडिकल कमीशन का फैसला
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा जारी किया गया निर्देश
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने निर्देश दिया है कि निजी चिकित्सा कॉलेजों और मानद (डीम्ड) विश्वविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटों की फीस उस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी चिकित्सा कॉलेजों की फीस के बराबर होनी चाहिए. एनएमसी के एक आधिकारिक ज्ञापन में कहा गया है कि इस फीस व्यवस्था का लाभ सबसे पहले उन उम्मीदवारों को मिलेगा, जिन्होंने सरकारी कोटा की सीटों का लाभ उठाया है लेकिन संस्थान की स्वीकृत सीटों की संख्या के 50 प्रतिशत तक सीमित है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा अगले शैक्षणिक सत्र में होगी : कुलपति योगेश सिंह

तीन फरवरी के ज्ञापन में कहा गया है कि हालांकि, अगर सरकारी कोटा की सीटें कुल स्वीकृत सीटों के 50 प्रतिशत से कम रहती है तो बाकी के उम्मीदवार पूरी तरह से मेरिट के आधार पर सरकारी चिकित्सा कॉलेजों के बराबर फीस देने का लाभ उठाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com