Assam Class 10 and 12 Board Exams Postponed: कोविड-19 के मामलों की तेजी से बढ़ती संख्या के मद्देनजर असम कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. कक्षा 10वीं (HSLC) और कक्षा 12वीं (HS) की बोर्ड परीक्षाएं 11 मई से शुरू होने वाली थीं. लेकिन अब इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
सुरंजना सेनापति, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) के सचिव द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, "असम राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 11 मई 2021 से शुरू होने वाली HSLC/AHM परीक्षा 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है."
बयान में आगे कहा गया, राज्य स्वास्थ्य विभाग से परामर्श के बाद जल्द ही इन परीक्षाओं की संशोधित तारीखों की घोषणा की जाएगी.
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी स्थगित करने का आदेश दिया है. AHSEC' ने बयान जारी कर कहा, "कोविड-19 स्थिति के कारण 11 मई, 2021 से होने वाली उच्च माध्यमिक अंतिम परीक्षा 2021 को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है."
राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 और 5 मार्च को आयोजित की जा चुकी हैं.
असम उच्च शिक्षा परिषद (AHSEC) ने पहले HS फर्स्ट ईयर की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी, जो 4 मई को शुरू होनी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं