Assam HSLC, HS Board Exams 2021: असम के छात्रों ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेशन परीक्षा (HSLC या कक्षा 10वीं) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. छात्रों के एक ग्रुप द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि उन्हें गंभीर खतरे के बीच एचएसएलसी और एचएस परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है. याचिका में कहा गया है, "लाखों छात्रों और उनके माता-पिता की सुरक्षा के हित में परीक्षा रद्द करना बेहतर होगा."
असम सरकार ने 10 जून को कहा था कि परीक्षा तभी आयोजित की जाएगी जब कोविड-19 पॉजिटिव दर 2 प्रतिशत से कम हो जाएगा. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) और असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) जुलाई के मध्य में परीक्षा आयोजित करने की कोशिश करेंगे.
दो से तीन पेपरों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 से 20 जुलाई के बीच होगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए लड़के और लड़कियों की परीक्षा अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाएगी.
याचिका में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच परीक्षा आयोजित करने की घोषणा ने छात्रों और अभिभावकों में डर पैदा कर दिया है.
बता दें कि कोरोनावायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड और CISCE बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसके बाद कई राज्यों ने भी अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का स्थगित करने का फैसला सुना दिया. अब देखना यह होगा कि असम में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं