कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देश के सभी तमाम छोटे बड़े स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं. सभी तरह की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. इनमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) भी शामिल है. JNU में कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से क्लासेस और एग्जाम दोनों ही स्थगित कर दिए गए थे. JNU ने अपने स्कूलों और विशेष केंद्रों से इस मसले पर उनके विचार और सलाह मांगी थी, जिन्हें अकेडमिक काउंसिल ने स्वीकार कर लिया है.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने ये निर्णय लिया है कि सभी स्कूलों और विशेष केंद्रों में फैकल्टी मेंबर स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस देंगे और उन्हें गाइड करेंगे.
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर काउंसिल ने स्कूलों के डीन और अध्यक्षों द्वारा अपने संबंधित स्कूलों और केंद्रों में सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन आयोजित कराने को लेकर दी गई सलाह को मंजूरी दे दी है. कोरोनोवायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से सामान्य शैक्षणिक कैलेंडर और इस तरह की परीक्षाओं के नियमित मोड का पालन करने की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए मंजूरी दी गई है.
अकेडमिक काउंसिल ने वाइस चांचलर को ये अधिकार दिया है कि वे मौजूदा अकेडमिक कैलेंडर को पूरा करके नए अकेडमिक कैलेंडर को शुरू करने के लिए किसी भी स्कूल या विशेष केंद्रों द्वारा दिए गए सुझाव या अनुरोध को मंजूरी दे सकते हैं.
अधिकारियों के अनुसार, ऑफ़लाइन परीक्षा लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही आयोजित की जा सकती हैं. हालांकि, स्कूल और केंद्र ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर सकते हैं अगर स्टूडेंट्स के साथ उनकी इस बात पर सहमति बन जाती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं