डीयू के छात्रों को पहली बार दीक्षांत वर्ष में मिलेगी प्रिंटेड डिग्री

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में 2021 में अपनी डिग्री पूरी कर चुके छात्रों को इस साल प्रिंटेड प्रमाण पत्र (Printed Degrees) मिलेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह घोषणा की.

डीयू के छात्रों को पहली बार दीक्षांत वर्ष में मिलेगी प्रिंटेड डिग्री

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में 2021 में अपनी डिग्री पूरी कर चुके छात्रों को इस साल प्रिंटेड प्रमाण पत्र (Printed Degrees) मिलेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह घोषणा की. डीयू के परीक्षा मामलों के डीन डी एस रावत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुद्रित (प्रिंटेड) डिग्री आने में कई वर्ष लग जाते थे लेकिन इस साल छात्रों को दीक्षांत वर्ष के दौरान ही मुद्रित प्रमाण पत्र मिलेगा. हमारे पास 85,000 प्रमाणपत्र हैं.'' बता दें कि विश्वविद्यालय का 98वां दीक्षांत समारोह फरवरी में हुआ था. 

सभी कॉलेज को प्रमाणपत्र एकत्र करने के लिए अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रावत ने कहा, ‘‘कॉलेज को रोस्टर के मुताबिक प्रमाण पत्र लेने को कहा गया है.'' 10 जून को जारी एक अधिसूचना में, रावत ने कॉलेजों और संस्थानों से अनुरोध किया कि वे अपने छात्रों की डिग्री एकत्र करने के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें, जिन्होंने 2021 में अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)