
Delhi University Admission 2017: DU में स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
6 जुलाई तक चलेंगे ट्रायल
आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जरूरी लाएं
30 मिनट पहले रिपोर्ट करें
27 जून को फुटबॉल (पुरुष), बास्केटबॉल (पुरुष), वॉलीबॉल (महिला) और जूडो (महिला एवं पुरुष) के ट्रायल होंगे. 28 जून को एथेलेटिक्स (महिला एवं पुरुष), क्रोस कंट्री (महिला एवं पुरुष), बॉक्सिंग (महिला एवं पुरुष), केनोयिंग, कायाकिंग और रोविंग (महिला एवं पुरुष), क्रिकेट (महिला), हॉकी (महिला), शूटिंग (महिला एवं पुरुष) के ट्रायल होंगे.
पिछले तीन सालों में एक टूर्नामेंट कई बार खेलने पर मिलने वाला अतिरिक्त अंक इस बार नहीं दिया जाएगा. छात्रों को ट्रायल में अपने आवेदन फॉर्म की प्रिंट की गई कॉपी जरूर लेकर आनी होगी. स्टूडेंट्स को ट्रायल के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. बैडमिंटन, बेस बॉल, चेस, हॉकी, सॉफ्टबॉल, हॉकी, स्क्वॉश, शूटिंग, टेबिल टेनिस, टेनिस आदि कुछ खेलों के लिए छात्रों को अपनी स्पोर्ट्स किट लानी होगी.
ओलंपिक गेम्स/वर्ल्ड चैंपियनशिप/वर्ल्ड कप/कॉमनवेल्थ गेम्स/एशियन गेम्स/एशियन चैंपियनशिप/साउथ एशियन गेम्स/पैरालिंपिंग गेम्स में भारत की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों व एथलीट्स को दिल्ली यूविर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन दिया जा रहा है. इस बार अभी तक 10 छात्रों के इस तरह से एडमिशन दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं