विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2017

Delhi University Admission 2017: DU में स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू, ये है पूरा शेड्यूल

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन के लिए छात्रों के ट्रायल शुरू हो गए हैं. यह ट्रायल 6 जुलाई तक चलेंगे. ट्रायल के बाद यूनिवर्सिटी दाखिले के योग्य छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगी. यह मेरिट लिस्ट ट्रायल में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी. ट्रायल का विस्तृत शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

Delhi University Admission 2017: DU में स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू, ये है पूरा शेड्यूल
Delhi University Admission 2017: DU में स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन के लिए छात्रों के ट्रायल शुरू हो गए हैं. यह ट्रायल 6 जुलाई तक चलेंगे. ट्रायल के बाद यूनिवर्सिटी दाखिले के योग्य छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगी. यह मेरिट लिस्ट ट्रायल में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी. ट्रायल का विस्तृत शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

27 जून को फुटबॉल (पुरुष), बास्केटबॉल (पुरुष), वॉलीबॉल (महिला) और जूडो (महिला एवं पुरुष) के ट्रायल होंगे. 28 जून को एथेलेटिक्स (महिला एवं पुरुष), क्रोस कंट्री (महिला एवं पुरुष), बॉक्सिंग (महिला एवं पुरुष), केनोयिंग, कायाकिंग और रोविंग (महिला एवं पुरुष), क्रिकेट (महिला), हॉकी (महिला), शूटिंग (महिला एवं पुरुष) के ट्रायल होंगे.  

पिछले तीन सालों में एक टूर्नामेंट कई बार खेलने पर मिलने वाला अतिरिक्त अंक इस बार नहीं दिया जाएगा. छात्रों को ट्रायल में अपने आवेदन फॉर्म की प्रिंट की गई कॉपी जरूर लेकर आनी होगी. स्टूडेंट्स को ट्रायल के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. बैडमिंटन, बेस बॉल, चेस, हॉकी, सॉफ्टबॉल, हॉकी, स्क्वॉश, शूटिंग, टेबिल टेनिस, टेनिस आदि कुछ खेलों के लिए छात्रों को अपनी स्पोर्ट्स किट लानी होगी. 

ओलंपिक गेम्स/वर्ल्ड चैंपियनशिप/वर्ल्ड कप/कॉमनवेल्थ गेम्स/एशियन गेम्स/एशियन चैंपियनशिप/साउथ एशियन गेम्स/पैरालिंपिंग गेम्स में भारत की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों व एथलीट्स को दिल्ली यूविर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन दिया जा रहा है. इस बार अभी तक 10 छात्रों के इस तरह से एडमिशन दिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com