विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

दिल्ली विश्वविद्यालय: परास्नातक, एम.फिल और पीएच.डी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

पंजीकरण की प्रक्रिया 22 जून को बंद होगी. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा एक जुलाई से 6 जुलाई के बीच होगी. कोई ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. इसके परिणाम 7 जुलाई से 12 जुलाई के बीच घोषित होंगे. कुछ निश्चित कोर्स में साक्षात्कार जरूरी है, यह 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच किए जाएंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय: परास्नातक, एम.फिल और पीएच.डी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
Delhi University PG, MPhil, PhD Admissions 2017: पंजीकरण की प्रक्रिया 22 जून को बंद होगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू ने सोमवार रात आठ बजे से परास्नातक, एम.फिल और पीएच.डी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की शुरुआत स्नातक कोर्स में पंजीकरण की समाप्ति के साथ हो रही है. इनमें पंजीकरण सिर्फ डीयू वेबसाइट पर किया जा सकता है.

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
 
du pg admission

ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्रों को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है- 
  • सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधि‍कारिक वबेसाइट पर du.ac.in पर जाएं. 
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लि‍क करें जहां यह लिखा हो- PG or Mphil, PhD
  • खुद को रजिस्टर करें.
  • जरूरी फिल्ड को भरें. 
  • फीस भरें और अपना फॉर्म सबमिट कर दें. 
Delhi University PG, MPhil, PhD Admissions 2017: इन बातों का रखें ध्यान
  • हर कोर्स के लिए आपको अलग से आवेदन करना होगा.
  • एक बार भरी गई और जमा कर दी गई जानकारी को दोबारा बदला नहीं जा सकेगा. इसलिए सवधानी से फार्म भरने के बाद ही सबमिट का बटन दबाएं. 
  • एक रजिस्ट्रेशन से एक ही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. 
  • आवेदन से पहले अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपने पास रखें. 

पंजीकरण की प्रक्रिया 22 जून को बंद होगी. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा एक जुलाई से 6 जुलाई के बीच होगी. कोई ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. इसके परिणाम 7 जुलाई से 12 जुलाई के बीच घोषित होंगे. कुछ निश्चित कोर्स में साक्षात्कार जरूरी है, यह 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच किए जाएंगे.

पहली दाखिला सूची की घोषणा 16 जुलाई को की जाएगी. इन पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया करीब 20 दिनों की देरी के बाद शुरू हुई है. पहले यह 31 मई से होनी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com