विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

शिक्षा क्षेत्र में अनियिमतिताओं को रोकने वाले विधेयक का मसौदा तैयार: स्मृति ईरानी

शिक्षा क्षेत्र में अनियिमतिताओं को रोकने वाले विधेयक का मसौदा तैयार: स्मृति ईरानी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
शिमला: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में अपनाये जाने वाले अनुचित तरीकों को रोकने संबंधी विधेयक का मसौदा तैयार हो गया है और अभिभावकों और छात्रों समेत सभी संबद्ध पक्षों के साथ राय-मशविरा करने के बाद उसे संसद में पेश किया जायेगा।

स्मृति ईरानी ने ऊना में कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों में अनियिमतिताओं पर अंकुश लगाने और संस्थान से जुड़ी जानकारी तक छात्रों और अभिवावकों की पहुंच उपलब्ध कराने वाला विधेयक राज्यों के पास उनकी टिप्पणियों के लिए भेजा गया है और संबद्ध पक्षों से सुझाव प्राप्त करने के लिए इसे वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

निजी संस्थानों द्वारा अपनाये जाने वाले ‘‘अनुचित तरीकों’’ को रोकने में यह विधेयक काफी अहम हो सकता है क्योंकि शुल्क से लेकर अवसरंचना तक की जानकारी सार्वजनिक रहेगी।

किसी का नाम लिये बिना उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय में हाल में एक दलित शोधार्थी की खुदकुशी के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Draft, Unfair Practices In Education, Education Bill, Smriti Irani, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, स्मृति ईरानी, शिक्षा क्षेत्र, विधेयक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com