Delhi university third cut off list 2018: हिंदू कॉलेज, रामजस कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.
नई दिल्ली:
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कॉलेज, गार्गी कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इन कॉलेजों ने कई कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए है. तीसरी कट ऑफ के बेस पर एडमिशन 30 जून से 7 जुलाई तक होंगे. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दूसरी कट ऑफ 24 जून को जारी की थी. पहली और दूसरी कट ऑफ के बेस पर अब तक कुल 26,291 एडमिशन हुए हैं.
DU Admission 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 26,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन
हिंदू कॉलेज
बीए इकोनॉमिक्स आनर्स में सबसे ज्यादा 97.50 फीसदी कट ऑफ गई है, जबकि बीए इंग्लिश में 96.75 फीसदी कट ऑफ गई है. हिंदू कॉलेज में कई पाप्युलर कोर्सेज के लिए सबसे एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
किरोड़ीमल कॉलेज
बीए ऑनर्स में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 96.75 फीसदी गई है. बीए ऑनर्स इंग्लिश और बीए ऑनर्स हिस्ट्री में एडमिशन के लिए 94.5% फीसदी कट ऑफ गई है. बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, संसकृत ऑनर्स, उर्दू ऑनर्स, हिंदी ऑनर्स, बीएससी फिजिकल ऑनर्स के आलावा कई और अन्य कोर्सेज में एडमिशन बंद हो गए हैं.
गार्गी कॉलेज
बीए ऑनर्स अप्लाइड साइकोलॉजी में एडमिशन के लिए सबसे अधिक 96.5 फीसदी कट ऑफ गई है. जबकि बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में एडमिशन के लिए 96 फीसदी कट ऑफ गई है. कॉलेज में बीए, हिस्ट्री ऑनर्स, फिलॉसफी ऑनर्स, संसकृत ऑनर्स, बॉटनी ऑनर्स, माइक्रोबॉयोलॉजी कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
रामजस कॉलेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की सबसे ज्यादा 97 फीसदी कट ऑफ गई है. बीए इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, बीएससी मैथ में एडमिशन के लिए 95.75 फीसदी कट ऑफ गई है. वहीं, बीए प्रोग्राम, हिंदी ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और फिजिकल साइंस में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स और बीकॉम आनर्स में जनरल कैटेगरी वालों के लिए एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
बीकॉम आनर्स
ओबीसी: 94 फीसदी
एससी: 90.75 फीसदी
एसटी: बंद
फिजिकली डिसेबल्ड: 80 फीसदी
कश्मीरी माइग्रेंट्स: 87.375 फीसदी
CBSE: इन टीचरों ने स्टूडेंट्स को दिए थे गलत नंबर, मिली ये सजा
बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स
ओबीसी: 96 फीसदी
एससी: बंद
एसटी: 90.75 फीसदी
फिजिकली डिसेबल्ड: 90.50 फीसदी
कश्मीरी माइग्रेंट्स: 93.50 फीसदी
DU Admission 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 26,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन
हिंदू कॉलेज
बीए इकोनॉमिक्स आनर्स में सबसे ज्यादा 97.50 फीसदी कट ऑफ गई है, जबकि बीए इंग्लिश में 96.75 फीसदी कट ऑफ गई है. हिंदू कॉलेज में कई पाप्युलर कोर्सेज के लिए सबसे एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
किरोड़ीमल कॉलेज
बीए ऑनर्स में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 96.75 फीसदी गई है. बीए ऑनर्स इंग्लिश और बीए ऑनर्स हिस्ट्री में एडमिशन के लिए 94.5% फीसदी कट ऑफ गई है. बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, संसकृत ऑनर्स, उर्दू ऑनर्स, हिंदी ऑनर्स, बीएससी फिजिकल ऑनर्स के आलावा कई और अन्य कोर्सेज में एडमिशन बंद हो गए हैं.
गार्गी कॉलेज
बीए ऑनर्स अप्लाइड साइकोलॉजी में एडमिशन के लिए सबसे अधिक 96.5 फीसदी कट ऑफ गई है. जबकि बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में एडमिशन के लिए 96 फीसदी कट ऑफ गई है. कॉलेज में बीए, हिस्ट्री ऑनर्स, फिलॉसफी ऑनर्स, संसकृत ऑनर्स, बॉटनी ऑनर्स, माइक्रोबॉयोलॉजी कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
रामजस कॉलेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की सबसे ज्यादा 97 फीसदी कट ऑफ गई है. बीए इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, बीएससी मैथ में एडमिशन के लिए 95.75 फीसदी कट ऑफ गई है. वहीं, बीए प्रोग्राम, हिंदी ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और फिजिकल साइंस में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स और बीकॉम आनर्स में जनरल कैटेगरी वालों के लिए एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
बीकॉम आनर्स
ओबीसी: 94 फीसदी
एससी: 90.75 फीसदी
एसटी: बंद
फिजिकली डिसेबल्ड: 80 फीसदी
कश्मीरी माइग्रेंट्स: 87.375 फीसदी
CBSE: इन टीचरों ने स्टूडेंट्स को दिए थे गलत नंबर, मिली ये सजा
बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स
ओबीसी: 96 फीसदी
एससी: बंद
एसटी: 90.75 फीसदी
फिजिकली डिसेबल्ड: 90.50 फीसदी
कश्मीरी माइग्रेंट्स: 93.50 फीसदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं