विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2020

Coronavirus का बढ़ रहा खतरा, DU के टीचर्स करेंगे घर से काम, प्रशासन ने दी इजाजत

Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अब टीचर्स को भी घर से काम करने की इजाजत दे दी है.

Coronavirus का बढ़ रहा खतरा, DU के टीचर्स करेंगे घर से काम, प्रशासन ने दी इजाजत
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने टीचर्स को घर से काम करने की इजाजत दी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने टीचर्स को भी घर से काम करने की इजाजत दी.
डीयू ने लाइब्रेरी बंद रखने का भी फैसला किया.
31 मार्च तक सभी छात्रों की छुट्टी की गई.
नई दिल्ली:

Delhi University: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अब टीचर्स को भी घर से काम करने की इजाजत दे दी है. टीचर्स की मांग के बाद ही ये फैसला लिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के तौर पर टीचर्स के पास घर से काम करने का भी विकल्प है.

डीयू ( Delhi University) की तरफ से कहा गया है, "कोरोना के मद्देनजर टीचर्स के पास घर से काम करने का विकल्प है और टीचर्स इस समय का इस्तेमाल अपना पेंडिंग रिसर्च वर्क पूरा करने और उन्हें पब्लिश करने में कर सकते हैं."

टीचर्स को घर से काम करने की इजाजत के साथ ही डीयू ने लाइब्रेरी बंद रखने का भी फैसला किया है. डीयू लाइब्रेरी ( DU Library) 31 मार्च तक बंद रखी गई हैं. क्लासेस बंद करने का ऐलान यूनिवर्सिटी पहले ही कर चुकी है. 31 मार्च तक सभी छात्रों की छुट्टी की गई है. अब टीचर्स को भी घर से काम करने की परमिशन दे दी गई है.

बता दें कि टीचर्स की मांग के बाद ये फैसला लिया गया है. यूनिवर्सिटी के इस फैसले का टीचर्स ने स्वागत किया है. हालांकि, टीचर्स ने कहा है कि उनकी मांग को सेलेक्टिव रूप से माना गया है. टीचर्स का कहना है कि बड़ी संख्या में गेस्ट टीचर्स भी यूनिर्सिटी से जुड़े हैं, ऐसे में उनका भी ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि उनकी सैलरी न कटे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: