Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की फर्स्ट मेरिट लिस्ट कल जारी होगी. शिक्षा निदेशालय, दिल्ली शुक्रवार, 20 जनवरी, 2023 को दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 की पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. मेरिट लिस्ट संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. माता-पिता संबंधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मेरिट लिस्ट (Delhi Nursery admission merit list) की जांच कर सकते हैं. माता -पिता नर्सरी एडमिशन (Nursery admission) की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in से चेक कर सकते हैं. इसे चेक करने के लिए पैरेंट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. नर्सरी क्लास (Nursery class) में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट स्कूल के मानदंडों के अनुसार छात्र द्वारा अर्जित अंकों पर आधारित होगी. मेरिट लिस्ट संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी लगाई जाएगी.
पहली मेरिट लिस्ट के विरुद्ध माता-पिता के प्रवेश संबंधी प्रश्नों को 21 से 30 जनवरी 2023 के बीच समाधान किया जाएगा. इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी. नर्सरी एडमिशन (nursery admission) की दूसरी मेरिट लिस्ट 6 फरवरी 2023 को जारी की जाएगी. दूसरी मेरिट सूची के विरुद्ध कंसल्टेंट प्रोसेस 8 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए प्रक्रिया नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 17 मार्च, 2023 को समाप्त होगी.
शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार नर्सरी प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 4 वर्ष होनी चाहिए जबकि एलकेजी (प्री-नर्सरी) में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम उम्र 5 वर्ष है. पहली कक्षा के लिए आयु सीमा 6 वर्ष है.
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली नर्सरी एडमिशन के जरिए 1800 से अधिक स्कूलों में लगभग 1.25 लाख सीटें भरी जाएंगी. नर्सरी एडमिशन के लिए बच्चों का चयन माता-पिता के पेशे, योग्यता और परिवार की सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं