SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें अप्लाई 

SSC MTS 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस, हवलदार के लिए नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है. 

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें अप्लाई 

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

नई दिल्ली:

SSC MTS 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) का नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. आयोग ने 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन बुधवार को जारी किया है. जो उम्मीदवार मल्टी टास्किंग स्टाफ या हवलदार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आयोग ने 10 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. एसएससी एमटीएस 2023 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2023 है.  

SSC MTS 2023: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

एसएससी एमटीएस 2023 रिक्तियों का विवरण

एमटीएसः 10,880 पद

हवलदारः 529 पद

आयु सीमा

एमटीएस और हवलदार के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 02.01.1998 से पहले और 01.01.2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. 

सीबीआईसी (विभाग) में हवलदार और एमटीएस के कुछ पदों के लिए उम्मदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. अर्थात उम्मीदवार का जन्म 02.01.1996 से पहले और 01.01.2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. 

आवेदन शुल्क

नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

एमटीएस (नॉन टेक्निकल) और हवलदार  (CBIC & CBN)  परीक्षा 2022 का शेड्यूल (Schedule of MTS (Non Technical) and Havaldar (CBIC & CBN) Exam 2022

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 18 जनवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 17 फरवरी 2023 को रात 11 बजे तक

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 19 फरवरी 2023 को रात 11 बजे तक 

ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथिः 19 फरवरी रात 11 बजे तक

चालाना द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 20 फरवरी 2023 तक  

एप्लिकेशन फॉर्म सुधार के लिए विंडो' और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथियांः 23 फरवरी से 24 फरवरी 2023 को रात 11 बजे तक

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथिः अप्रैल 2023 

ICSI CSEET May 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 6 मई को होगी परीक्षा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com