Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली के निजी विद्यालयों में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है. निजी विद्यालयों में नर्सरी दाखिले (Delhi Nursery Admission 2022) की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू की गई थी. जो कि 7 जनवरी तक चलनी थी. लेकिन कोरोना के कारण समय सीमा को ओर बढ़ा दिया गया था और इसे 21 जनवरी कर दिया गया था. वहीं आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों की ओर से दाखिले की पहली सूची जारी की जानी हैं. कई स्कूलों की ओर से नर्सरी, केजी और पहली कक्षाओं में प्रवेश के लिए अलग-अलग अंक जारी कर दिए गए हैं. जो कि विभिन्न मानकों के आधार पर दिए गए हैं.
जिन बच्चों को सम्मान अंक मिले हैं, उनमें से किसका चयन दाखिले के लिए किया जाएगा, इसके लिए ड्रॉ का सहारा लिया जा सकता है. वहीं स्कूलों द्वारा ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 (Delhi Nursery Admission News) की पहली लिस्ट तैयार की जाएगी. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 (Delhi Nursery Admission 2022) की पहली लिस्ट 4 फरवरी 2022 को जारी की जानी है. दरअसल दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चयनित बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी को जारी की जाएगी. इसके बाद, दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जानी है. अगर इसके बाद भी कोई सूची जारी होती तो वो 15 मार्च को होगी. इस तरह से पूरी प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च तक संपन्न की जानी हैं.
स्कूलों द्वारा इस सूची को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैरेंट्स सूची को चेक कर सकेंगे. वहीं सूची में जिन बच्चों का नाम होगा उनके पैरेंट्स को जरूरी दस्तावेज स्कूल में जमा करने होंगे.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 के कार्यक्रम के अनुसार पहली सूची के तहत हुए दाखिले के बाद बची हुई सीटों के लिए दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी. जो कि 21 फरवरी को जारी करनी है. दूसरी सूची में जिन स्टूडेंट्स का नाम घोषित किया जाएगा, उनके पैरेंट्स को 22 फरवरी से 28 तक दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं