विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

स्कूलों में CCTV प्रणालियों के लिए NDMC मॉडल का होगा अध्ययन, सीएम केजरीवाल ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा विभाग को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के स्कूलों में सीसीटीवी प्रणालियों का अध्ययन करने का निर्देश जारी किया है.

स्कूलों में CCTV प्रणालियों के लिए NDMC मॉडल का होगा अध्ययन, सीएम केजरीवाल ने दिया निर्देश
स्कूलों में CCTV प्रणालियों के लिए NDMC मॉडल का होगा अध्ययन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा विभाग को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के स्कूलों में सीसीटीवी प्रणालियों का अध्ययन करने का निर्देश जारी किया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक मुख्यमंत्री ने एनडीएमसी मॉडल का अध्ययन करने को कहा है. दिल्ली सरकार के जरिए संचालित करीब 1000 स्कूल हैं.

मंत्रियों के साथ बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि एनडीएमसी का मॉडल सफल है और बच्चों के माता-पिता के साथ ही सारे हितधारकों ने उसके जरिए संचालित स्कूलों में सीसीटीवी प्रणाली पर संतोष जाहिर किया है. इस कदम का उद्देश्य यह पता लगाना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या इसे राज्य सरकार के स्कूलों में लागू किया जा सकता है.
 बता दें कि शाहदरा के एक स्कूल में पांच साल की एक बच्ची से बलात्कार और गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में सात साल के बच्चे की स्कूल में हत्या की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com