विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2019

दिल्ली सरकार ने 8000 कक्षाओं का कराया निर्माण

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा "दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8,000 से अधिक नई कक्षाएं बनाई जा चुकी हैं, 11,000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1,000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं."

दिल्ली सरकार ने 8000 कक्षाओं का कराया निर्माण
दिल्ली सरकार के स्कूल की कक्षा
Education Result
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 2015 से लेकर अबतक अपने स्कूलों में आठ हजार से अधिक कक्षाओं का निर्माण कराया है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत तक 12 हजार अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा. सिसोदिया ने ट्वीट किया, "दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8,000 से अधिक नई कक्षाएं बनाई जा चुकी हैं, 11,000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1,000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं."

उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Gover) में कुल 17,000 टूटी-फूटी कक्षाएं थीं. उन्होंने कहा, "अब 25,000 से अधिक शानदार कमरे हैं, जो इस साल के अंत तक 37,000 हो जाएंगे."  2015 में सत्ता पर काबिज होने के बाद से दिल्ली सरकार का मुख्य ध्यान शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा है.

(इनपुट- आईएएनएस) 

अन्य खबरें
CBSE Board Exam: इन टिप्स को अपनाकर बेफिक्र होकर करें परीक्षा की तैयारी
CBSE Board: जारी हुए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के रोल नंबर, यहां करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Government, दिल्ली सरकार, Delhi, AAP