CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के फेज 2 की परीक्षा आज, 4 अगस्त से शुरू हो रही है. इस परीक्षा का आयोजन देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central Universities) के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए हो रहा है. CUET एंट्रेस एग्जाम दो स्लॉट में आयोजित किया जा रहा है. स्लॉट 1 एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और स्लॉट 2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6:45 बजे तक की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4, 5, 6 अगस्त 2022 को होने वाली सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी कर दिए हैं. यूजी के लिए सीयूईटी परीक्षा (CUET UG 2022) देने जा रहे छात्र वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. CUET स्लॉट 2 परीक्षा के लिए लगभग 6.8 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे.
CUET UG 2022: रिपोर्टिंग टाइम
सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले स्लॉट के लिए एनटीए ने छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:20 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा है, जबकि दोपहर 3 बजे के स्लॉट के लिए रिपोर्टिंग समय 1:40 बजे है. सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) फेज 2 के स्लॉट 1 के लिए परीक्षा केंद्र पर गेट बंद सुबह 8:30 बजे और स्लॉट 2 के लिए दोपहर 2:30 बजे बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड (CUET UG Admit Card) के साथ अपना वैध आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. IAS अवनीश शरण कैसे बने आईएएस अगर जानना चाहते हैं तो उनके ये 5 Tricks आपको UPSC में दिलाएंगे सफलता, आज से ऐसे करें तैयारी
CUET UG 2022: फेज 2 परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए एनटीए ने गाइडलाइन जारी किया, जिसे छात्रों को जरूर जानना चाहिए.
1.सीयूईटी यीजी एडमिट कार्ड ( CUET UG Admit card 2022) पर आवंटित सत्र और केंद्र ध्यान से देखें.
2. परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना है.
3. सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड (CUET UG admit card) में आवश्यक विवरण भरें, अपनी फोटोग्राफ चिपकाएं और सिग्नेचर करें.
4.एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैध फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं.
5.परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क पहनकर जाएं, इसके बिना परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.
6. CUET परीक्षा केंद्र पर भी फेस मास्क उपलब्ध कराया जाएगा.
7. छात्रों को पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने की अनुमति नहीं है.
8.रफ कार्य या गणना के लिए परीक्षा हॉल में छात्रों को सादा कागज उपलब्ध कराया जाएगा.
9.प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में रोल नंबर के साथ एक सीट आवंटित की जाएगी. सीटिंग अरेंजमेंट CUET UG 2022 रोल नंबर ऑर्डर के आधार पर तय की जाएगी.
JEE Main 2022: सत्र 2 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने और लास्ट डेट पर जानें जेईई की नई अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं