JEE Main 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन सत्र 2 के लिए आंसर-की (JEE Main Answer Key 2022) आधिकारिक वेबसाइट jee.nta.ac.in पर जारी कर दिया है. जेईई मेन सत्र 2 आंसर-की के साथ ही एनटीए ने प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए जवाब भी जारी किया है. अनंतिम आंसर-की जारी होने के बाद,छात्रों को आंसर-की चैलेंज करने के लिए एक विंडो दी जाएगी. उसके बाद JEE Main 2022 की फाइनल आंसर-की और जेईई मेन रिजल्ट जारी किया जाएगा. CUET 2022: यूजी एग्जाम शुरू, DU के लिए 6 लाख से अधिक स्टूडेंट ने किया अप्लाई, देखें टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट
जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) की आंसर-की की चैलैंज करने के लिए छात्रों को जेईई मेन आंसर-की चैलेंज शुल्क का भुगतान करना होगा. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, "जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान कर आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं. यह राशि वापस नहीं की जाएगी.''
JEE Main 2022: शाम 5 बजे तक मौका
जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) सत्र 2 की परीक्षा 30 जुलाई को समाप्त हुई थी. इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. प्रोविजनल आंसर-की पर छात्र अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दर्ज करना होगा. बता दें कि जेईई मेन आंसर-की को छात्र कल तक यानी 5 अगस्त 2022 तक ही चैलेंज कर सकते हैं. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा दे चुके छात्र जेईई मेन सत्र 2 आंसर-की को 5 अगस्त की शाम 5 बजे तक चैलेंज कर सकते हैं. इसके बाद कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी.चैलेंज का निपटारा करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. इसके बाद जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. IAS अवनीश शरण कैसे बने आईएएस अगर जानना चाहते हैं तो उनके ये 5 Tricks आपको UPSC में दिलाएंगे सफलता, आज से ऐसे करें तैयारी
JEE Main 2022: पेपर 2 के लिए आंसर-की
NTA ने उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए पेपर 1 (B.E./B.Tech।), पेपर 2A (B.Arch।), और पेपर 2B (B. योजना) परीक्षाओं के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं