
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन (CTET 2019 July Notification) जारी कर दिया गया है. ये नोटिफिकेशन CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक CTET 2019 परीक्षा 7 जुलाई 2019 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा (CTET Exam 2019) 20 भाषाओं में होगी. सीटेट परीक्षा देश भर के 97 शहरों में होगी. सीटेट 2019 के लिए 5 फरवरी यानी आज से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मार्च 2019 है. जबकि आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2019 है. उम्मीदवार 8 मार्च को 3:30 बजे तक आवेदन फीस जमा कर पाएंगे. बता दें कि सीटेट परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा होने के 6 सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा. सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर सुबह 9:30 बजे और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
सीटेट (CTET) यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता सात साल होती है. पेपर 1 (CTET Paper 1) उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने पढ़ाना चाहते हैं. जबकि पेपर 2 (CTET Paper 2) उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने योग्य हो जाते हैं. सीटेट परीक्षा पास कर चुके लोग केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल, केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CTET 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें और रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें.
स्टेप 4: अब फोटो और सिगनेचर स्केन करने अपलोड कर दें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 6: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने के पेज का प्रिंट ऑउट ले कर रख लें.
परीक्षा का शेड्यूल और अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
परीक्षा के शहरों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें.
एजुकेशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Bihar Board Exam: एग्जाम हॉल में की ये गड़बड़ तो हो जाएंगे फेल, रखना होगा इन बातों का ध्यान
NTA UGC NET June 2019: नेट की परीक्षा के लिए 1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन, यहां चेक करें शेड्यूल