विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

CSIR UGC NET Exam दिसंबर 2016 का रिजल्‍ट घोषित

CSIR UGC NET Exam दिसंबर 2016 का रिजल्‍ट घोषित
नई दिल्‍ली: दिसंबर 2016 में हुई CSIR-UGC NET के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वह छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2016 को कराया गया था. परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और लेक्‍चरशीप की पात्रता के लिए कराई गई थी. यहां यह बात भी ध्‍यान देने योग्‍य है कि इसके लिए छात्रों को अलग से कोई पत्र जारी नहीं किया जाएगा. यह फेलोशिप 1 जुलाई 2017 से प्रभावी रहेगी.

योग्य उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रमाणित/स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी भेजनी होगी. आइए जानते हैं महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में:

डेट ऑफ बर्थ प्रूफ (10वीं पास प्रमाणपत्र)
डिग्री /क्वालीफाइंग परीक्षा की प्रोविजनल डिग्री/ M.Sc या समकक्ष डिग्री
आवश्यक अंकों के प्रतिशत के साथ फाइनल मार्कशीट
कास्‍ट सर्टिफिकेट
सीएसआईआर अंकों के विवरण की कॉपी

Ncbc.nic.in. पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार ओबीसी श्रेणी से संबंधित छात्रों को अपना लेटस्‍ट ओबीसी सर्टिफिकेट देना होगा.

दस्तावेजों का लिफाफा सेक्‍शन ऑफिसर, प्रमाण पत्र अनुभाग, मानव संसाधन विकास समूह, सीएसआईआर कॉम्प्लेक्स, लाइब्रेरी एवेन्यू रोड, पुसा, नई दिल्ली - 110012 पर रजिस्टर्ड/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्यम से भेजना होगा. ध्‍यान रहे इस लिफाफे पर Documents for December - 2016 NET Exam और अपना रोल नम्‍बर लिखना न भूलें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
CSIR UGC NET Exam दिसंबर 2016 का रिजल्‍ट घोषित
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com