ITI के प्रशिक्षुओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देंगी कंपनियां

ITI के प्रशिक्षुओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देंगी कंपनियां

हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार एक योजना पर विचार कर रही है जिसके तहत मारूति और होंडा जैसी कंपनियां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रशिक्षुओं को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करेंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 313 सरकारी आईटीआई हैं और गुड़गांव के सुलतानपुर में शीघ्र ही एक आईटीआई भवन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने नौकरियां प्रदान करने में कथित रूप से पक्षपात को लेकर पिछली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान शासन मेधा के आधार पर नौकरियां देगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com