विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

कर्मचारियों को जोड़े रखने के लिए ‘माता-पिता बनने’ पर लाभ दे रही हैं कंपनियां

कर्मचारियों को जोड़े रखने के लिए ‘माता-पिता बनने’ पर लाभ दे रही हैं कंपनियां
अपनी कर्मचारियों को जोड़े रखना चाहती हैं कंपनियां
नई दिल्ली: अब अधिक से अधिक कंपनियां खुद को जिम्मेदार संगठन दिखाने का प्रयास कर रही हैं। इसके जरिये वे न केवल ग्राहकों को खींचने की कोशिश कर रही हैं बल्कि कर्मचारियों को कंपनी में रोकने के लिए मातृत्व और पितृत्व से जुड़े लाभ भी दे रही हैं। विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी।

बेंगलुरु बेस्ड फ्लिपकार्ट ने अपनी मातृत्व अवकाश नीति में बदलाव कर इस साल जुलाई में इसे 24 सप्ताह कर दिया है। इसके अलावा कई अन्य कंपनियां मसलन मोंडेलेज इंडिया फूड्स (पूर्व में कैडबरी इंडिया), मुंबई की रीयल एस्टेट कंपनी के रहेजा कॉर्प, एप आधारित फैशन रिटेलर मिन्त्रा ने नई-नई चीजें जोड़ते हुए अपनी अभिभावक नीति को फिर से तैयार किया है।

मोंडेलेज इंडिया फूड्स की निदेशक (मानव संसाधन) पी महालक्ष्मी ने कहा, ‘‘हम इस चीज को समझते हैं कि कुछ अतिरिक्त समर्थन कर्मचारियों को नए चरण में जाने के लिए अधिक तैयार करता है। इसी के अनुरूप मौजूदा मातृत्व नीति का पुनर्गठन किया गया है और अप्रैल, 2015 में नई अभिभावक नीति पेश की गई है।’’ 

‘नई अभिभावक नीति’ अनिवार्य मातृत्व अवकाश से आगे की है। इसमें इस तथ्य को भी देखा गया है कि पुरुष सहयोगियों को भी इस दौरान जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं।

इसी तरह रहेजा कॉर्प ने ‘एडाप्शन एसिस्टेंस नीति’ पेश की है।

कार्यकारी खोज कंपनी ग्लोबलहंट के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने कहा कि नई पीढ़ी के कारोबार काफी प्रतिस्पर्धी हैं। ज्यादातर वैश्विक संगठन खुद को न केवल एक जिम्मेदारी प्रतिष्ठान के रूप में दिखाना चाहते हैं बल्कि वे विदेशी ग्राहकों को आकर्षित करने के साथ कर्मचारियों को कंपनी में रोकना चाहते हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com