CMAT 2021: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2021) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. इस बात की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दी. पहले ही जानकारी दे दी गई थी CMAT 2021 के लिए आवेदन करने की आखिरी दिन 30 जनवरी, 2021 होगा.
हालांकि, उम्मीदवार 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन फॉर्म का भुगतान कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, आवेदन फॉर्म तुरंत भर लें. आखिरी तारीख बीत जाने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. CMAT 2021 के लिए आवेदन करने वाली आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in है.
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट या राष्ट्रीय स्तर की प्रबंधन प्रवेश परीक्षा CMAT, 22 फरवरी और 27 फरवरी को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
CMAT प्रवेश परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को योग्यता कट-ऑफ के आधार पर प्रतिभागी संस्थानों में प्रवेश की पेशकश की जाएगी.
CMAT 2021: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले CMATकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2- 'Apply for CMAT 2021' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 5- पासपोर्ट साइज़ फोटो और साइन अपलोड करें.
स्टेप 6- CMAT एप्लीकेशन फीस भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं