CLAT 2025 Exam: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) की तारीख का ऐलान कर दिया है. क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. वहीं इस परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई के मध्य में शुरू होगी. कंसोर्टियम ने इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है. अधिसूचना में कहा, “26 अप्रैल, 2024 को हुई बैठक में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ के कंसोर्टियम की कार्यकारी समिति और गवर्निंग बॉडी ने निर्णय लिया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) रविवार, 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. सिलेबस, आवेदन और काउंसलिग प्रोसेस के बारे में अधिक जानकारी शीघ्र ही जारी की जाएगी.
CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट्स ये रहा
क्लैट परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को देश के 24 एनएलयू में प्रवेश मिलता है. एनएलयू के अलावा, 60 से अधिक निजी और सरकारी लॉ स्कूल में क्लैट स्कोर से माध्यम से प्रवेश मिलता है. एनएलयूएस द्वारा क्लैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई के मिड में शुरू की जाएगी. जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआई, ओसीआई कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसके लिए 4000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और बीपीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3, 500 रुपये शुल्क देना होगा.
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 का काउंटडाउन शुरू, सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द
क्लैट 2025 परीक्षा के जरूरी योग्यता
जिन छात्रों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पूरी की है, वे क्लैट यूजी परीक्षा में भाग ले सकते हैं. एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह प्रतिशता 40% है. वहीं क्लैट पीजी 2024 परीक्षा के लिए, छात्रों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों (एससी/एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) के साथ एलएलबी की डिग्री होना आवश्यक है. एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र भी क्लैट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं