CHSE Odisha आज घोषित करेगा 12वीं के आर्टस, और अकांउट स्ट्रीम का रिजल्ट
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद CHSE ओडिशा ने 12वीं की आर्टस और अकांउट स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिये है. आपको बता दें कि विज्ञान स्ट्रीम के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा में आर्टस और अकांउट स्ट्रीम के एग्जाम दिए हैं वह अपना परिणाम ओडिशा के आधिकारिक वेबपोर्टल orissaresults.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल, ओडिशा में उच्च माध्यमिक परीक्षा 6 मार्च को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू हुई थी. राज्य में आर्ट, विज्ञान, अकांउट और वोकेशनल स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 3,80,707 छात्रों ने भाग लिया था. परिणाम orissaresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा. ऑपशनल रूप से छात्र results.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट से जुड़ा डेटा chseodisha.nic.in पर उपलब्ध होगा.
सेव करें अपना रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंटआउट याद से ले लें. बोर्ड रिजल्ट घोषित करने के बाद इसकी मार्कशीट और प्रमाण पत्र जारी करना शुरू करेगा.
चेक करें सभी प्रविष्टियों
छात्रों को मार्क शीट में की गई प्रविष्टियों की जांच करनी चाहिए. महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम ठीक से चेक कर लें. यदि इसमें आपको कोई त्रुटियां नजर आती हैं तो बोर्ड को इस संबंध में सूचित जरूर करें.
इस साल, ओडिशा में उच्च माध्यमिक परीक्षा 6 मार्च को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू हुई थी. राज्य में आर्ट, विज्ञान, अकांउट और वोकेशनल स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 3,80,707 छात्रों ने भाग लिया था. परिणाम orissaresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा. ऑपशनल रूप से छात्र results.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट से जुड़ा डेटा chseodisha.nic.in पर उपलब्ध होगा.
सेव करें अपना रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंटआउट याद से ले लें. बोर्ड रिजल्ट घोषित करने के बाद इसकी मार्कशीट और प्रमाण पत्र जारी करना शुरू करेगा.
चेक करें सभी प्रविष्टियों
छात्रों को मार्क शीट में की गई प्रविष्टियों की जांच करनी चाहिए. महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम ठीक से चेक कर लें. यदि इसमें आपको कोई त्रुटियां नजर आती हैं तो बोर्ड को इस संबंध में सूचित जरूर करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं