CHSE Odisha Board 12th +2 Result 2021: साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए ओडिशा प्लस टू या कक्षा 12 के परिणाम आज घोषित कर दिए है. CHSE ओडिशा 12वीं का परिणाम orissaresults.nic.in और अन्य अनौपचारिक वेबसाइट्स पर घोषित किया गया. बता दें, ओडिशा बोर्ड के साथ आज असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और उत्तराखंड के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)
छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं. काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन या सीएचएसई ने अभी तक आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम के परिणामों के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है. ओडिशा में बोर्ड परीक्षा COVID-19 को देखते हुए रद्द कर दी गई थी. नियमित छात्रों को उनके आधार पर थ्योरी पेपर में अंक दिए जाएंगे.
CHSE Odisha class 12 Plus Two Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in. परर जाएं.
स्टेप 2- ‘Odisha CHSE Result 2021' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
CHSE +2 Result: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
- chse orrisa result.nic.in
- www.orissaresults.nic.in2021
- www.samsodisha.gov.in 2021
- www. chse.nic.in
- www.odisha result.nic.in 2020
इस वर्ष प्लस 2 के परिणाम मूल्यांकन के वैकल्पिक आधार पर तैयार किए गए हैं. परीक्षा रद्द होने से पहले, सीएचएसई ने कक्षा 12 के छात्रों के वैकल्पिक मूल्यांकन के लिए अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड तैयार करने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. कुल 19,318 छात्रों ने 2020 में 74.95 प्रतिशत के पास प्रतिशत के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं