Chhattisgarh State Service Exam: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने एक आधिकारिक अधिसूचना में इस बारे में जानकारी साझा की है. "मुख्य परीक्षा 18 जून, 19, 20 और 21 जून 2021 को होगी.
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू होगी. आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवार 12 जनवरी 2021 तक फॉर्म भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं. आयोग ने कुल 158 रिक्त पदों को भर्ती की घोषणा की है.
CGPSC ने कहा, "प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगे: जनरल स्टडी और योग्यता परीक्षा. दोनों प्रश्न पत्रों में मल्टीपल च्वॉइस ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन शामिल होंगे. प्रत्येक गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न को दिए गए कुल अंकों में से एक-तिहाई अंक काट दिए जाएंगे. "
मुख्य परीक्षा में सात पेपर होंगे, जिसमें कुल 1400 अंक होंगे और एक इंटरव्यू परीक्षा होगी, जिसमें 150 अंक होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं