एडमिशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र ने स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला किया है. आईआईटी (IIT) में एडमिशन के लिए 12वीं के नंबरों के क्राइटरिया को हटाने के बाद अब केंद्र ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) और सभी केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (CFTIs) के लिए भी इसका पालन करने का फैसला किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए NITs और CFTIs में एडमिशन के नए क्राइटेरिया और एलिजिबिलिटी के बारे में जानकारी दी है, जिनका पालन इस साल NITs और CFTIs में ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाएगा.
HRD मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "एनआईटी और अन्य केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन को पास करने के अलावा 12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना होते हैं या योग्यता परीक्षाओं में टॉप 20 प्रतिशत के बीच रैंक हासिल करनी होती है."
????Attention JEE Main aspirants!
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 23, 2020
For admissions in #NITs & other Centrally Funded Technical Institutions, apart from qualifying #JEE Main, the #eligibility is to secure a minimum of 75% marks in XII Board exams or rank among the top 20 percentile in their qualifying examinations.
HRD मंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "मौजूदा परिस्थितियों के कारण सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने NITs और अन्य CFTI में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में छूट देने का फैसला किया है. जेईई मेन 2020 के योग्य उम्मीदवारों को अब 12वीं क्लास की परीक्षा में सिर्फ उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा, नंबर चाहें जितने भी हों."
Due to prevailing circumstances, Central Seat Allocation Board (#CSAB) has decided to relax the eligibility criterion for admissions to NITs and other #CFTIs.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 23, 2020
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने 17 जुलाई को घोषणा की थी कि कई बोर्डों द्वारा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के चलते ज्वांइट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने इस बार JEE (एडवांस्ड) 2020 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में ढील देने का फैसला किया है. कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले योग्य उम्मीदवार अब IIT में एडमिशन लेने के योग्य होंगे, भले ही उनके नंबर कितने भी हों.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं