विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2018

CTET 2018: सीटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर, जानिए पैटर्न और सिलेबस

CTET परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. सीटेट परीक्षा देश भर में 92 शहरों में होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी कर दिए गए थे.

CTET 2018: सीटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर, जानिए पैटर्न और सिलेबस
CTET Exam: सीटेट परीक्षा देश भर के 92 शहरों के 2296 केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) सीटेट परीक्षा देश भर में 92 शहरों में आयोजित करेगा. परीक्षा (CTET 2018 Exam) के लिए देश भर में 2296 केंद्र बनाए गए हैं. पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा, जबकि पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा. सीटीईटी परीक्षा के लिए 22 नवंबर को एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) जारी किया गया था. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट Ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, डायरेक्ट लिंक-  https://ctet.nic.in/ctetapp/Root/LoginDOB.aspx.. परीक्षा की तारीख नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए, उम्मीदवारों के लिए CTET 2018 परीक्षा का पैटर्न (CTET Exam Pattern) और सिलेबस (CTET Syllabus) नीचे दिया गया है.


CTET Exam Pattern And Syllabus


CTET  Paper 1 (कक्षा 1 से 5 तक)
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)3030
भाषा – 1 (Language I) Compulsory3030
भाषा – 2 (Language II) Compulsory3030
गणित (Mathematics)3030
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)3030
कुल (समय 150 मिनट्स)150 प्रश्न150 अंक

CTET Admit Card 2018 मोबाइल पर डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें Download

CTET  Paper 2 (कक्षा 6 से 8 तक)
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)3030
 
Compulsory
2. भाषा – 1 (Language I) Compulsory3030
3. भाषा – 2 (Language II) Compulsory3030
4. गणित और विज्ञान6060
 
(गणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए)
 
 
 
5. सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान
 
(सोशल स्टडीज / सोशल साइंस के शिक्षकों के लिए)
 
 
कुल (समय 150 मिनट्स)150 प्रश्न150 अंक

CTET 2018 परीक्षा का पैटर्न
-सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होंगे. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा. जबकि पेपर कक्षा 2 से 6 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा.
-सीटीईटी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे.
-- पेपर 1 में 150 सवाल होंगे. पेपर 1 कुल 150 अंकों का होगा. जबकि पेपर 2 में भी 150 सवाल होंगे और पेपर 2 भी 150 अंकों का होगा.
-परीक्षा 20 भाषाओं में होगी. उम्मीदवार किसी एक भाषा में परीक्षा दे पाएंगे. इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगू, तिब्बती और उर्दू शामिल हैं.
उम्मीदवार CTET परीक्षा का पूरा सिलेबस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें..

CTET परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे. बता दें कि एसएससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 5 अंकों की छूट दी गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
CTET 2018: सीटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर, जानिए पैटर्न और सिलेबस
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com