CEED और  UCEED 2023 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, लेट फीस के साथ इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई

जिन उम्मीदवारों ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है.

CEED और  UCEED 2023 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, लेट फीस के साथ इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई

CEED और  UCEED 2023 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज

नई दिल्ली:

CEED और  UCEED 2023 रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. सीईईडी 2023 (CEED 2023) रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार ceed.iitb.ac.in/2023 पोर्टल पर जबकि यूसीईईडी (UCEED 2023) रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार uceed.iitb.ac.in/2023 पोर्टल पर जाएं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) सीईईडी 2023 और यूसीईईडी 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आज, 21 अक्टूबर को बंद कर देगा, हालांकि 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ भी उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए योग्यता

सीईईडी (CEED 2023) के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास तीन वर्षीय डिग्री या बारहवीं के बाद डिप्लोमा किया हो. अंतिम वर्ष के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं यूसीईईडी 2023 (UCEED 2023) के लिए उम्मीदवार के पास बारहवीं पास होना जरूरी है. अगले साल यानी 2023 में 12वीं की बोर्ड देने वाले छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UPSSSC PET Answer Key 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी के शिफ्ट, 1 और शिफ्ट 2 परीक्षा के लिए जारी हुआ आंसर-की

कब होगी परीक्षा

CEED और  UCEED परीक्षा का आयोजन अगले साल होना है. 22 जनवरी 2023 को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी, परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 22 जनवरी को होगी.

UCEED 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1. यूसीईईडी ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल uceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.यूसीईईडी 2023 पंजीकरण फॉर्म भरें.

3.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5.यूसीईईडी पंजीकरण फॉर्म 2023 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

CEED 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1.सीईईडी ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल पर जाएं ceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.: सीईईडी 2023 आवेदन पत्र भरें

3.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें

5. सीईईडी 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें 

31 अक्टूबर से भरे जाएंगे  CTET दिसंबर 2022 के लिए फॉर्म, पूरा शेड्यूल यहां देखें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com