विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 19, 2021

सीबीएसई की फेक डेटशीट के फेर में न पड़ें, जानें 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के फर्स्ट टर्म का सही शेड्यूल

cbse first term exam schedule 2021-22 : सीबीएसई ने एक हफ्ते पहले जानकारी दी थी कि इस शैक्षिक सत्र (academic session) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं वैकल्पिक होंगी

Read Time: 3 mins
सीबीएसई की फेक डेटशीट के फेर में न पड़ें, जानें 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के फर्स्ट टर्म का सही शेड्यूल
सीबीएसई फर्स्ट टर्म एग्जाम शेड्यूल - 10वीं और 12वीं कक्षाओं की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

सीबीएसई (CBSE) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के पहले टर्म की डेटशीट (cbse first ferm datesheet) जारी कर दी है. इससे सीबीएसई छात्रों में परीक्षाओं को लेकर ऊहापोह की स्थिति काफी हद तक कम हो गई है. सीबीएसई ने सोमवार रात जारी डेटशीट में बताया कि क्लास 10 की पहले टर्म के बोर्ड एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे. जबकि 12वीं क्लास की पहले टर्म के बोर्ड एग्जाम 1 दिसंबर से शुरू होंगे. एग्जाम कंट्रोल ने कहा है कि घोषित डेटशीट परीक्षा (CBSE FIRST TERM EXAM SCHEDULE 2021) के मुख्य विषयों के लिए है.

जबकि अन्य विषयों का शेड्यूल अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा. क्लास 10और 12के लिए अन्य विषयों की परीक्षाएं क्रमशः 17 और 16 नवंबर से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड ने सेशन को दो हिस्सों में बांटने, दो टर्म वाली परीक्षाएं कराने (10th 12th board first term exam) और सीबीएसई कोर्स को तर्कसंगत बनाने का फैसला पहले ही किया था. ताकि 2021-22 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना लागू की जा सके. कोरोना महामारी को देखते हुएसीबीएसई ने यह फैसला किया था, ताकि स्कूली छात्रों पर ज्यादा दबाव न पड़े.

सीबीएसई ने एक हफ्ते पहले जानकारी दी थी कि इस शैक्षिक सत्र (academic session) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं वैकल्पिक होंगी और प्रत्येक क्वैश्चन पेपर को हल करने के लिए छात्रों के पास 90 मिनट का वक्त होगा. परीक्षा सर्दियों के मौसम के कारण सुबह 10:30 के स्थान पर 11:30 बजे शुरू होगी.

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फेक डेटशीट (cbse fake date sheet) जारी हुई थी, जिसको लेकर सीबीएसई का बयान आया था. सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सही डेटशीट औऱ एग्जाम शेड्यूल जारी कर स्थिति स्पष्ट की थी. सीबीएसई छात्रों को फर्स्ट टर्म बोर्ड एग्जाम को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एग्जाम में बहुविकल्पीय (objective) क्वैश्चन आएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MAH LLB Result 2024: महा एलएलबी 5 वर्षीय सीईटी रिजल्ट की घोषणा जल्द, डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट 
सीबीएसई की फेक डेटशीट के फेर में न पड़ें, जानें 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के फर्स्ट टर्म का सही शेड्यूल
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो
Next Article
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;