सीबीएसई (CBSE) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के पहले टर्म की डेटशीट (cbse first ferm datesheet) जारी कर दी है. इससे सीबीएसई छात्रों में परीक्षाओं को लेकर ऊहापोह की स्थिति काफी हद तक कम हो गई है. सीबीएसई ने सोमवार रात जारी डेटशीट में बताया कि क्लास 10 की पहले टर्म के बोर्ड एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे. जबकि 12वीं क्लास की पहले टर्म के बोर्ड एग्जाम 1 दिसंबर से शुरू होंगे. एग्जाम कंट्रोल ने कहा है कि घोषित डेटशीट परीक्षा (CBSE FIRST TERM EXAM SCHEDULE 2021) के मुख्य विषयों के लिए है.
#CBSE #AzadiKaAmritMahotsav #cbseterm1online @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @DDNewslive @PTI_News @AkashvaniAIR pic.twitter.com/mdF3CmeXvD
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
जबकि अन्य विषयों का शेड्यूल अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा. क्लास 10और 12के लिए अन्य विषयों की परीक्षाएं क्रमशः 17 और 16 नवंबर से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड ने सेशन को दो हिस्सों में बांटने, दो टर्म वाली परीक्षाएं कराने (10th 12th board first term exam) और सीबीएसई कोर्स को तर्कसंगत बनाने का फैसला पहले ही किया था. ताकि 2021-22 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना लागू की जा सके. कोरोना महामारी को देखते हुएसीबीएसई ने यह फैसला किया था, ताकि स्कूली छात्रों पर ज्यादा दबाव न पड़े.
#CBSE #AzadiKaAmritMahotsav #cbseterm1online @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @DDNewslive @PTI_News @AkashvaniAIR pic.twitter.com/dP9LB7EHmF
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
सीबीएसई ने एक हफ्ते पहले जानकारी दी थी कि इस शैक्षिक सत्र (academic session) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं वैकल्पिक होंगी और प्रत्येक क्वैश्चन पेपर को हल करने के लिए छात्रों के पास 90 मिनट का वक्त होगा. परीक्षा सर्दियों के मौसम के कारण सुबह 10:30 के स्थान पर 11:30 बजे शुरू होगी.
#CBSE #AzadiKaAmritMahotsav#cbseterm1@dpradhanbjp @EduMinOfIndia @DDNewslive @PTI_News @AkashvaniAIR pic.twitter.com/Hs8ibPLtSl
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फेक डेटशीट (cbse fake date sheet) जारी हुई थी, जिसको लेकर सीबीएसई का बयान आया था. सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सही डेटशीट औऱ एग्जाम शेड्यूल जारी कर स्थिति स्पष्ट की थी. सीबीएसई छात्रों को फर्स्ट टर्म बोर्ड एग्जाम को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एग्जाम में बहुविकल्पीय (objective) क्वैश्चन आएंगे.
It has come to the notice of CBSE that a fake date sheet is being circulated on social media for the forthcoming term 1 exams in Nov 2021, to confuse students of class X and XII. It is clarified that the board has not released any official notification in this regard till now. pic.twitter.com/Vwv0N3KMaQ
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं