विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2020

CBSE Class 10, 12 Exams: कोरोनावायरस से बचाव के लिए सीबीएसई ने जारी की नई गाइडलाइन्स, अब मानने होंगे ये नियम

CBSE Board Exams 2020: कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों को लेकर स्टूडेंट्स के लिए कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की हैं.

CBSE Class 10, 12 Exams: कोरोनावायरस से बचाव के लिए सीबीएसई ने जारी की नई गाइडलाइन्स, अब मानने होंगे ये नियम
सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों के लिए कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की हैं
नई दिल्ली:

Coronavirus: चीन और दूसरे देशों के बाद अब कोरोनावायरस भारत के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोनावायरस से बचाव के मद्देनजर कई स्कूल, कॉलेज में क्लासेस बंद कर दी गई हैं. वहीं कई यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं की तारीख भी आगे बढ़ा दी है. लेकिन जिस समय कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है, वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं. लेकिन तेजी से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों को लेकर कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की हैं.

ये हैं नई गाइडलाइन्स

1. परीक्षा देने वाले छात्रों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी होनी चाहिए.

2. स्टूडेंट्स के बीच के गैप को कायम रखते हुए एक क्लास में 24 स्टूडेंट्स से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं होने चाहिए.

3. अगर परीक्षा केंद्रों के कमरे छोटे हैं तो स्टूडेंट्स को डिवाइड करके अलग-अलग रूम मे बिठाएं.

3. स्टूडेंट्स को पहले की तरह ही परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की इजाजत होगी.

4. स्कूल, छात्रों के बीच दूरी और एहतियात सुनिश्चित करने के लिए केंद्र में सभी उपलब्ध कमरे और स्थान का उपयोग कर सकता है.

बता दें कि कोरोनावायरस के चलते सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी. लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया था कि परीक्षाएं जारी हो चुके शेड्यूल के हिसाब से ही आयोजित की जाएंगी. वहीं अब स्टूडेंट्स और टीचर्स की सुरक्षा के मद्देनजर सीबीएसई ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. सीबीएसई की 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. इस साल 12वीं क्लास में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com