विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2022

CBSE Date Sheet 2022-23: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइमटेबल कब और कहां कर सकेंगे चेक, लेटेस्ट अपडेट यहां जानें

CBSE Date Sheet 2022-23: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्र छात्र सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा की डेट पर अपडेट मांग रहे हैं. 

CBSE Date Sheet 2022-23: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइमटेबल कब और कहां कर सकेंगे चेक, लेटेस्ट अपडेट यहां जानें
CBSE Date Sheet 2022-23: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइमटेबल कब और कहां कर सकेंगे चेक
नई दिल्ली:

CBSE Date Sheet 2022-23: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE), यानी कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. वहीं सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE 2023) 2023 से बोर्ड परीक्षा की तारीख पर अपडेट मांग रहे हैं. सीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा की डेटशीट यानी टाइमटेबल को जारी करने की उम्मीद है. हालांकि इस संबंध में अभी तक सीबीएसई ने कुछ भी नहीं कहा है. सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी, जहां से सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे. 

CLAT 2023: 18 दिसंबर को होने वाली क्लैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, डाउनलोड का तरीका देखें

इस बीच, बोर्ड ने स्कूलों से अपने ऑनलाइन पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के छात्रों की सूची (LOC) डेटा में सुधार करने के लिए कहा है. संबंधित स्कूल अपने आवंटित यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर एलओसी डाटा में सुधार कर सकते हैं. स्कूल कल, 6 दिसंबर, 2022 तक सुधार कर सकते हैं.

MAT Exam 2022: दिसंबर PBT रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, mat.aima.in से Apply करें 

CBSE Board Exam 2023: LOC डेटा में छात्र का नाम, माता-पिता या अभिभावक का नाम, जन्म की तारीख, विषय कंबोनिशन और सबजेक्ट कोड को संपादित किया जा सकता है. 

KVS Recruitment 2022: केवी में TGT और PGT के 6990 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, डिटेल यहां जानें

CBSE Exam Date Sheet: ऐसे करें चेक

1.सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर जाएं.

2.होम पेज पर, 'मुख्य वेबसाइट' टैब पर क्लिक करें.

3.सीबीएसई की एकेडमिक वेबसाइट खुलेगी.

4.सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा समय सारणी - कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें. 

5.सीबीएसई कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की डेट शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

6.सीबीएसई डेट शीट पीडीएफ डाउनलोड करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com